Sachin Chandwade suicide - वेब सीरीज जामताड़ा 2 के एक्टर ने की खुदकुशी, कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश

Sachin Chandwade suicide -नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चांदवाड़े ने सिर्फ 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Sachin Chandwade suicide - वेब सीरीज जामताड़ा 2 के एक्टर ने

N4N Desk - पिछले कुछ दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिस सदमे वाले रहे हैं। जिसमें कई लोकप्रिय कलाकारों को खोया है। आज एक और अभिनेता के निधन की खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चांदवाड़े ने सिर्फ 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के अनुसार सचिन ने सुसाइड की है, जिसके चलते फंदे पर लटका हुआ एक्टर का शव मिला है।

इस खबर के सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है और हर कोई ये जानने में जुट गया है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो मराठी कलाकार को इस तरह से अपनी जान देनी पड़ी।

सचिन चांदवाड़े ने बीते 23 अक्टूबर को फांसी लगाकर अपनी जान रिपोर्ट के अनुसार सचिन का घर महाराष्ट्र के जलगांव पारोला में था और वहीं अभिनेता ने अपने फ्लैट में पंखे में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। सचिन को उनके घरवाले तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक्टिंग के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सचिन चांदवाड़े सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हुआ करते थे। कॉलेज के दिनों में मराठी सिनेमा की तरफ उनका रुक्षान अधिक बढ़ा। मराठी फिल्म संघर्ष मास्टरचा के जरिए सचिन को काफी लोकप्रियता हासिल हुई और इसके बाद जामताड़ा सीजन 2 में साइड रोल प्ले कर उन्होंने फेम कमाया।

सचिन के कमरे से किसी प्रकार का कोई भी सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जिसकी वजह से अभिनेता की मौत की गुत्थी और भी उलझ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।