WORLD HEART DAY : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल विश्व हृदय दिवस पर निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन, कई मरीजों की हुई जांच

IN NSMCH, Free health camp organized on World Heart Day

PATNA : 28 सितंबर 2024 को, पटना के बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक विशेष निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नागरिकों को डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं, रक्तचाप की निगरानी, ईसीजी, स्पॉओ2, सीबीसी और रैंडम ब्लड शुगर की जांच मुफ्त में उपलब्ध कराई गई। 

इसके अतिरिक्त, 2D ईको और टेपर मैक्सिमल टेस्ट (TMT) पर 50% छूट प्रदान की गई, जबकि कोरोनरी एंजियोग्राफी पर 25% छूट का लाभ भी लोगों को दिया गया। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों ने एक साथ मिलकर केक काटकर विश्व हृदय दिवस का जश्न मनाया, जिससे समुदाय में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। 

NIHER

इस पहल ने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया, बल्कि लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया।

Nsmch