बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: जोगबनी रेलवे ट्रैक तक पहुंचा बाढ़ का पानी, ट्रेनें बंद

 रेलवे ट्रैक तक पहुंचा बाढ़ का पानी

Bihar News: बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. सूबे की 8 नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से निचले इलाकों में पानी भरना शुरु हो गया है,नेपाल में हुई भारी बारिश का असर लगातार बिहार पर पड़ रहा है. गंगा, बागमती,कमला बलान,बूढ़ी गंडक,कोसी उफान पर है. वहीं भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण कटिहार-जोगबनी और दरभंगा सहरसा जोगबनी रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ही होगा।

ट्रेनों के जोगबनी स्टेशन पर जाने पर आज रोक लगा दी गई है और बकायदा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हेल्प डेस्क बनाकर यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर जानकारी दी जा रही है।

जोगबनी से खुलने और पहुंचने वाली सभी यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को फारबिसगंज स्टेशन पर ही रोककर फारबिसगंज से परिचालन किया जा रहा है,जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अचानक फारबिसगंज स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर यात्रियों में भी बैचेनी दिखाई पड़ी और सभी हालात जानने के लिए व्याकुल नजर आए।

रिपोर्ट- राकेश भगत


Editor's Picks