BANKA : बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत के फुलवरिया कला गांव में पोखर में नहाने के दौरान भाई बहन की डूबने से मौत की घटना सामने आयी है। वहीं एक अन्य बच्चा को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि फुलवरिया के भैरो यादव के 8 वर्षीय पुत्र अंकुश और 6 वर्षीय पुत्री प्रीति के साथ एक अन्य बच्चा पोखर में नहाने गया था।
नहाने के दौरान पोखर के गहरे पानी में जाने से तीनों बच्चे डूबने लगे जिसमें से तीसरे बच्चे को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया वहीं भाई बहन अंकुश और प्रीति की डूबने से मौत हो गयी। दोनों के शव को पुलिस द्वारा कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां सूचना पाते ही क्षेत्रीय सांसद गिरिधारी यादव और कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता करने का भरोसा भी दिया।
दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है।पुलिस दोनों बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये बाँका भेज दिया है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।