Bihar Weather: प•चम्पारण जिला मे पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनते जा रही है. बिहार में बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट है.जहां नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से गंडक नदी में 6 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं पहाड़ी नदियां भी उफान पर है. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कई पहाड़ी नदियां विकराल रूप धारण कर चुकी हैं. पानी छोड़े जाने के बाद बिहार में प्रलय के से हालात हैं.
इसी क्रम में बगहा - वाल्मीकीनगर मुख्य पथ पर तीन से चार फीट पानी चल रहा है। जिससे वाल्मीकिनगर सहीत दर्जनो गांवो का जिला मुख्यालय व बगहा अनुमंडल से सम्पर्क टूट गया है . वही हरदिया चांति के पास शनिवार की सुबह एक बाइक सवार बहने लगा। यदि समय रहते बाइक सवार को मदद नहीं की गई होती तो बडी घटना घट सकती थी.
नेपाल में भारी बारिश के बाद पड़ोसी देश की कोसी और गंडक नदियों में उफान जारी है. नेपाली सीमा पर कोसी और गंडक नदी के बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. कोसी बराज से पिछले 56 साल में सबसे ज्यादा पानी छोड़ा गया और गंडक नदी पर बने वाल्मिकी नगर बराज से सबसे ज्यादा पानी 21 साल बाद छोड़ा गया.
इन नदियों के किनारे रहने वाले लोग पानी देखकर भी डरते हैं.पहले, तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए कहा गया था. उत्तर बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और कर्मचारी शुक्रवार से ही अलर्ट पर हैं.
रिपोर्ट- आशिष कुमार