Bihar Bridge collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला बंद होता नजर नहीं आ रहा है. एक के बाद एक पुल पुलिया ढ़हते या बहते जा रहे हैं. कभी सहरसा में पुल गिर जाता है तो कभी अररिया में पुल बह जाता है. ऐसा लगता है बिहार में पुल पुलियो के गिरने का कम्पीटिशन चल रहा है.
भागलपुर में एक और पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गया है., पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया पानी में बह गया है.
पुलिस के बहने का कारण बारिश और गंगा का बढ़ता जलस्तर बताया जा रहा है. पुलिस पहले से जर्जर घोषित था .
वर्षों पुराने पुलिया पर प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दी थी पीरपैंती में 15 दिनों में तीसरा पुल बहने की घटना है. पीरपैंती के चौखंडी में पुलिया पानी की तेज धार में बह गया है.
यह पुलिया बाखरपुर, गोविंदपुर, बाबुपर, मोहनपुर को जोड़ता था. पुलिया के बह जाने से अब लोगों के पैदल आने जाने पर भी आफत हो गई है. मौके पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप