BIHAR FLOOD:नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई लगातार बारिश के बीच नेपाल से बिहार के अलग अलग नदियों में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ से भयावह स्थिति है. इस बीच मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली भी तमाम नदियां कहर बरपा रहीं हैं. इस बीच राहत देने वाली ख़बर सामने आई है, जहां औराई कटरा और गयाघाट से होकर गुजरने वाली बागमती नदी जो सबसे ज्यादा कहर बरपा रही थी उसके जलस्तर में सोमवार की देर रात से गिरावट आई है.
जलस्तर में गिरावट के बाद जिला प्रशासन के साथ साथ आम लोगों ने राहत की सांस ली है, हालाकी अभी भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है.
बागमती नदी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से औराई कटरा और गयाघाट के तक़रीबन दो दर्जन पंचायत के तीन लाख़ की आबादी प्रभावित हो गई थी. जिसके बाद लाखों लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन कर गए थे या फिर अपना घर छोड़कर अपने छत पर शरण ले रखी थी.
बागमती नदी का जलस्तर सोमवार की देर रात तकरीबन 3 फीट काम हुआ है जिसके बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है. हालाकि कटरा के बकुची गांव और पीपा पुल को जोड़ने वाली रास्ते जो कटरा के प्रखंड कार्यालय को जोड़ती है उस रास्ते पर बागमती नदी के पानी का दबाव अभी भी अत्यधिक है.
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा