Bihar Flood:कोसी बराज से पानी छोड़ने के बाद कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास रविवार की रात करीब 1 बजे तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से प्र वेश प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांव को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे लाखो की आबादी प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। हांलाकि प्रशासन ने देर रात तक तटबंध को बचाने की कोशिश की। लेकिन रविवार की देर रात्रि कोसी नदी के धारा के सामने तटबंध अपना दम तोड़ दिया।
दरअसल, किरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव और भूभौल गांव के पास रविवार की दोपहर से ही तटबंध पर बने सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा था। जिसे प्रशासन के द्वारा लगातार सैंड बैग डालकर बचाने का प्रयास किया जा रहा था। साथ ही लोगो को सतर्क और सावधान रहने की अपील की जा रही थी। दरभंगा के जिलाधिकारीरहे। खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे। लेकिन तटबंध को बचाने में सफल नही रहे।
कोशी नदी के तांडव से फिलहाल किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के लोगो के बीच हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने मवेशी और परिवार के साथ ऊंचे स्थानों केह साथ साथ तटबंध पर शरण ले रहे है। वही प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। वही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए है। साथ ही लोगो से अपील किया है कि पैनिक होने की कोई आवश्यकता नही है। हर संभव मदद की जाएगी, जिला प्रशासन आपके साथ है।
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर