शिवहर: शिवहर के बेलवा में बागमती नदी के सुरक्षात्मक तटबंध में तेजी से रिसाव हो रहा है ।जिसको लेकर मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।मौके पर बड़ी तादाद में मजदूरों को रिसाव रोकने के लिए लगाया गया है लेकिन अब तक किया जा रहा सभी प्रयास पूरी तरीके से बेअसर साबित हो रहा है ।
लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बागमती नदी पूरे उफान पर है ।सभी जगहों पर बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।हालात से निपटने को लेकर जल संसाधन विभाग को अलर्ट किया गया था ।
जानकारी के अनुसार शिवहर जिले के पिपराही परसौनी बैज, धनकौल के तटबंधों में भी रिसाव की सूचना है। स्थानीय लोग और अभियंताओं की टीम रिसाव बंद करने में जुटे है। पिपराही के लोगों ने बताया की यहां रिसाव रोकने के लिए विभाग कुछ नहीं कर पा रही है। जिले के बरही जगदीश में बाढ़ का पानी फैल गया है जिसे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
बेलसंड के पूर्व विधायक सुनीता सिंह चौहान और जदयू जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान ने सीतामढ़ी के डीएम एवं अन्य अधिकारी और शिवहर के अधिकारियों से बात कर रिसाव को रोकने का अनुरोध किया है। बेलवा में रिसाव की सूचना पर जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रय एसपी शैलेश कुमार सिंह एसडीम अविनाश कुणाल ,एसडीपीओ अनिल कुमार समेत अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अभियंताओं को कई निर्देश दिया है।
रिपोर्ट-मनोज कुमार