Bihar Flood news- शिवहर में बाढ़ के त्रासदी के बीच लोगों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश दिख रहा है। शिवहर के तरियानी छपरा गांव के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तरियानी प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिवहर के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी के तटबंध टूटने से इलाके में भारी तबाही मची थी ।
इसके मद्देनजर हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने तरियानी प्रखंड कार्यालय पर आकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया है। बाढ़ पीड़ित प्रशासन पर राहत सामग्री उपलब्ध कराने में भेद भाव करने का आरोप लगा रहे है। इस संदर्भ में ग्रामीणों का कहना हैं कि अंचलाधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर मिलने वाली सहायता राशि में कोताही बरती जा रही हैं। जबकि रात के अंधेरे में बाँध टूटने से हमलोगों के पास जान के सिवाये कुछ नही बचा हुआ हैं।
हमलोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैं । धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि लोगों को किसी ने गलत सूचना दे दी थी कि काफी कम लोगों को बाढ़ राहत का लाभ मिलेगा। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है जितने भी लोग बाढ़ प्रभावित हैं। उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। वही तरियानी छपरा के मुखिया प्रतिनिधि नितेश सिंह महाराज ने बताया कि तरियानी छपरा पंचायत में तीन हज़ार से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित है। जबकि जिला प्रशासन 2270 परिवार को प्रभावित मान रही है। महाराज ने बताया कि बेलसंड विधानसभा के पूरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है और सभी को मुआवजा मिलना चाहिए।
शिवहर से मनोज की रिपोर्ट