BIHAR FLOOD:शिवहर जिले के तरियानी छपरा पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से घिरा हुआ है,प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. सोमवार की देर रात जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय लगातर घंटो कैंप किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से जिला प्रशासन के तरफ से किए गए व्यवस्था के बारे जानकारी लिया. सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने एनडीआरएफ टीम को बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में जिला प्रशासन के मदद पे उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने एनडीआरएफ टीम के तत्परता और उनके जज्बे की सराहना भी की।साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त होने के पश्चात एनडीआरएफ टीम के साथ किचन कैंप रात्रि भोजन भी किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार एवं अंचल अधिकारी तरियानी भी मौजूद थे। बता दें कि तरियानी छपरा में बांध टूटने से लोग जल कैदी बन गए हैं। चारों ओर पानी पानी दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार