Bihar news: मुजफ्फरपुर में बाढ़ कहर बरपाने लगा है. नेपाल में पिछले 72 घंटों से हो रही बारिश के कारण बिहार में कोसी और गंडक नदी कहर बरपा रही है. शनिवार की देर रात कोसी नदी का पानी बेतिया सुपौल, सहरसा के कई गांवों में घुस गया. गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला,सिकरखाना और बागमती सहित कई अन्य नदियां उफान पर हैं और खतरे के निशान से उपर बह रही है.
संभावित आपदा को लेकर मुजफ्फरपुर में अल्रट जारी किया गया है. गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदी मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से उपर बह रही है. इन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे मुजफ्फरपुर में बाढ़ की स्थिति है और शहर के निचले इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ऊंचे इलाकों में पहुंचाया जा रहा है.
नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद जब बागमती नदी उफान पर है. लोग अपना घर छोड़ कर ऊंचे स्थान पर पलायन करने लगे हैं. वहीं प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा