Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री जी, मुजफ्फरपुर में खुल गई अस्पतालों के हाई टेक होने की पोल, सदर अस्पताल में गिरा वार्ड के छत का प्लॉस्टर, महिला घायल

Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री जी, मुजफ्फरपुर में खुल गई अस्पत

Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री जरा देखिए अपने अस्पतालों का हाल, कहीं डॉक्टर नहीं रह रहे हैं तो कहीं छत का प्लास्टर मरीजों के सिर पर गिर रहा है. हे स्वास्थ्य विभाग के हाकिम एक बार सिर्फ एक बार मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल का निरीक्षण कर लीजिए,सब आइने की तरह साफ हो जाएगा. दावों की पोल खुलेगी सो अलग.

अब देखिए न मुजफ्फरपुर में एक बार फ़िर हाई टेक स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है, सदर अस्पताल में ईलाज करा रहीं एक महिला के उपर छत का  प्लास्टर गिर गया. महिला आई तो थी इलाज कराने अपने मर्ज का और घायल अलग से हो गई. उपचार के बदले बीमारी हीं बटोर ली.

 वहीं वार्ड के छत का प्लास्टर गिरने के बाद  हड़कंप मच गया. घटना के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती पानापुर की निवासी महिला मरीज सुमित्रा देवी ने बताया कि जब वह अपने बेड पर सोई हुई थी,तभी बेड पर अचानक छत का प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा.जिससे वह ज़ख्मी हो गई.

Nsmch

अब दावा अस्पताल के हाई होने का किया जा रहा है तो  इस बात की भनक जैसे ही वार्ड की देख रेख कर रही नर्स को लगी आनन फानन में घायल महिला मरीज का ईलाज किया गया.

दावे चाहे जो हों हकीकत के बाद या यूं कहें इस घटना के बाद अन्य मरीजों मे दहशत का माहौल है.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा