Flood in Bihar : नेपाल और बिहार में लगातार हो रही बारिश के बीच नेपाल से भारी मात्रा में बिहार के अलग-अलग नदियों में पानी छोड़े जाने के बाद एक बार फिर बिहार में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद नेपाल के कोशी बराज से तकरीबन 6 लाख़ 50 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद जहां एक तरफ पूरे बिहार के प्रशासन हाई अलर्ट पर है तो वही लगातार नदी के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए अलर्ट किया जा रहा है ताकि लोगों को निचले इलाके से बाहर निकाला कर सुरक्षित स्थान पर लाया जाय.
इसी क्रम में आज पहले सुबह से ही मुजफ्फरपुर के बागमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके बाद आसपास के लोगों के बीच एक बार फिर बाढ़ को लेकर दहशत व्याप्त हैं.
वही लगातार लोगों को निचले इलाकों से निकाल कर ऊंचे स्थान पर लाने की कावायद की जा रही है
वहीं पूरे मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद विभाग के तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके बाद जिले के तमाम संबंधित पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी किया गया है वहीं आज बागमती नदी से सटे औराई कटरा गयाघाट बेनीबाद क्षेत्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया जाएगा.
रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा