NAWADA : नवादा में एक सप्ताह पहले दलितों के घर जलाने की घटना पूरे देश में चर्चा में रही। हर पार्टी के लोगों ने इस घटना की निंदा की। कई पार्टी के सांसद, विधायकों ने दलितों के लिए न्याय की मांग की। कई ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक सहायता भी की। लेकिन नवादा के सांसद विवेक ठाकुर सिर्फ आधुनिक आकाशवाणी फेसबुक और ट्विटर पर दलितों के लिए चिंतित नजर आए। अब हादसे के एक सप्ताह बाद जब अग्निकांड की आग ठंढी होने के बाद आखिरकार उन्हें पीड़ितों की याद आई है। झारखंड में व्यस्त कार्यक्रमों से फुर्सत मिलने के बाद नवादा पहुंचे सांसद ने आखिरकार पीड़ितों से मिलने की जहमत उठाई है।
सांसद ने आज आगजनी में अपना घर गंवा चुके दलित परिवारों के लोगों से मुलाकात की। जहां उन्होंने पूरी स्थिति को राजनीतिक रंग देते हुए विपक्ष पर हमला शुरू कर दिया। जिसमें राहुल गांधी से लेकर बिहार के तेजस्वी यादव तक सब पर निशाना साधा।
गांव का दौरा करने के बाद उन्होंने विपक्षी दल के नेताओं खासकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। और कहा कि इस घटना का राजनीतिक कारण करने वाले लोगों को नवादा की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। इस पूरे मामले में सौहार्द बिगड़ने का पुरजोर कोशिश किया गया। जिसमें राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव लालू यादव समेत कई नेता शामिल, थे। सुबह से ही वे इस कांड का राजनीतिकरण करने में लगे हुए थे। मगर शाम होते होते जब पूरे मामले की सच्चाई सामने आई।
सांसद ने बताया यह पूरा मामला जमीन का विवाद है।यह विवाद लालू यादव के कालखंड का है। जब उनके कालखंड में जमीन हड़पने की एक प्रणाली काम करती थी। इसलिए जब उन्हें लगा कि यहां कुछ राजनीतिक रोटी नहीं सेकी जा सकती है तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल को भेजना शुरू किया । राहुल गांधी शुरू से ही सौहार्द बिगड़ने की देश और विदेश में भी राजनीति करते रहे हैं।जिसे नवादा इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और यह पूरा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है।
REPORT - AMAN SINHA