NAWADA : नवादा प्रखंड के महुली आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन में छिपकली गिर गया था और वही खाना यहां बच्चों को परोस दिया गया। नतीजा यह हुआ कि जहरीला भोजन खाकर12 बच्चे बीमार हो गए। सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी बच्चा खतरा से बाहर बताया गया है। इसके अलावा एक महिला भी विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़ी है।
जानकारी के अनुसार महुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में आज शनिवार के दिन खिचड़ी बना था और इस खिचड़ी में छिपकली कहीं से आकर गिर गई और वही विषाक्त भोजन खाने से सभी बच्चे बीमार पड़ गए। सभी बच्चों की उम्र 3 से पांच साल के बीच में है। वहीं 26 वर्षीय महिला भी उस विषाक्त खिचड़ी खाने से बीमार पड़ी है।
डॉक्टरों की टीम सर्जिकल वार्ड में सभी बच्चों का इलाज कर रही है। जानकारी मिलते ही डीपीओ निरुपमा शंकर सदर अस्पताल पहुंचकर बच्चों से बातचीत की है। जहां डीपीओ के द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है। सेविका और सहायिका की लापरवाही की बात सामने आई है और इसकी भी जांच की जाएगी.लेकिन दोनों के द्वारा बहादुरी का काम भी किया गया है कि सभी लोगों को तुरंत समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
REPORT - AMAN SINHA