CHAPRA : एक तरफ जहाँ बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बवाल मचा है। वहीँ सारण के जिलाधिकारी ने इसे लेकर नया फरमान जारी कर दिया है। दरअसल सारण जिले में स्मार्ट मीटर को लेकर यदि आप बिना जानकारी के भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं तो अब आप सावधान हो जाए। ऐसा करने पर सारण जिला प्रशासन अब आप पर कानूनी कार्रवाई कर सकता है।
इस संबंध में सोमवार को सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा की जिले में स्मार्ट मीटर के खिलाफ गलत एवं भ्रामक जानकारी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा।
दरअसल जिले के ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया फैली हुई है जैसे स्मार्ट मीटर तेज चलता है। वहीं अन्य तरह की भ्रांतियों को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अनावश्यक रूप से स्मार्ट मीटर को लेकर गलत जानकारियां फैलाने वालों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट