MUZAFFARPUR : अगर आप कही जा रहे हो और आप के सामने एक दम से कोई जहरीला सांप आ जाये तो आपके होश उड़ जायेंगे। लेकीन आज हम आपको बतायेंगे की मुज़फ्फरपुर जिले का एक ऐसा शख्स है जो सांपो से डरता नहीं। बल्कि जहरीले सांपों से खेलता है और चुटकियों में सभी तरह के जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर लेता है। हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगोलिया गांव निवासी राजा स्नैक कैचर राजू की जो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण की जिस सांप को देख कर हमारे होश उड़ जाते है उस सांप को राजू मिनटों में रेस्क्यू कर लेता है।
आपको बता दें कि मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र के रहने वाला राजू स्नैक कैचर का काम करता है और इन दिनो लोगों के बीच वह चर्चा का विषय बना हुआ है। चुकी वह मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी जाकर रेस्क्यू का काम करता है। एक तरफ़ वह जहाँ जीवों की रक्षा करता है तो दुसरी तरफ आम लोगों को इन जहरीले जीव जंतुओं से सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। वह भी बिना किसी पैसे का।
पूरे मामले को लेकर जब हमने स्नैक कैचर राजू से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरपुर जिले के साथ-साथ आसपास के भी तमाम जिलों में जाकर सूचना मिलने पर स्नैक कैचर करता हूं वो भी बिना पैसे के। वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील की और कहा कि अगर आप के घर या आसपास के किसी भी जगह पर कोई जहरीला सांप या फिर कोई जहरीला जीव जंतु नज़र आता है तो उसे मारे नही। क्योंकि हमारे आसपास जीव जंतुओं का होना भी बहुत जरूरी है।
कहा की जीवों के होने के कारण ही पर्यावरण स्वच्छ रहता है। इसीलिए अगर इस तरह का कोई भी जीव जंतु आपके घर के आसपास या फिर कहीं भी नजर आए तो उन्हें मारे नहीं। बल्कि हमारे मोबाइल नंबर 6200392078 पर फ़ोन कर सूचना दे। ताकी हम आपके पास पहुंच आपकी और उस जीव की रक्षा कर सके और इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट