बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मां की अनोखी क्रिएटिविटी देख चौंक जाएंगे, इस तरह पैक कर बेटी को भेजा एयरपॉड्स

 मां की अनोखी क्रिएटिविटी देख चौंक जाएंगे, इस तरह पैक कर बेटी को भेजा एयरपॉड्स

AirPods deliver by mothers: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और मजेदार पोस्ट वायरल हो रहा है, जो एक मां की अनोखी देखभाल और क्रिएटिविटी झलक रही है। गुड़गांव की रहने वाली बहार बत्रा ने जोमैटो डिलीवरी के जरिए अपने एयरपॉड्स की स्पेशल डिलीवरी का अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी मां ने जिस तरह से एयरपॉड्स को पैक किया वह हर किसी का ध्यान खींच रहा है। यह पोस्ट मां के अपने बच्चों के प्रति अनोखे प्यार और उनकी देखभाल करने के खास तरीके को मजाकिया अंदाज में दिखाती है.

अपने एक्स पोस्ट में बहार ने बताया कि जब वह अपने एयरपॉड्स घर पर भूल गईं तो उन्होंने अपनी मां से उन्हें जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ भेजने के लिए कहा. अंदर क्या था यह बताए बिना मां ने एयरपॉड्स को लंच बॉक्स में पैक किया और भेज दिया। ये देखकर बहार खुद हैरान रह गईं और उन्होंने ये मजेदार वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया.

लंच बॉक्स में जोमैटो डिलीवरी बॉय  लेकर आया AirPods

बहार ने पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें दिखाया गया कि उनकी मां ने एयरपॉड्स को बहुत सावधानी से बॉक्स में पैक किया था। बॉक्स को स्टील के लंचबॉक्स में रखने के बाद उसे कई परतों में पॉलिथीन में लपेट दिया गया ताकि डिलीवरी बॉय को पता न चले कि अंदर क्या है। इस अनोखी पैकिंग को देखकर ना सिर्फ बहार बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान और प्रभावित हुए.

सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रियता हासिल की। कई लोगों को यह बेहद मनोरंजक और दिलचस्प लगा. एक यूजर ने लिखा, 'माताओं के पास हमारी चीजों को सुरक्षित रखने का अपना तरीका होता है।' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'केवल एक मां ही एयरपॉड्स जैसी कीमती तकनीक को एक बॉक्स में पैक करने के बारे में सोच सकती है

कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए

कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, "मेरी मां ने एक बार मुझे तौलिए में लपेटकर मेरा फोन भेजा था!" एक अन्य यूजर ने कहा, 'यही कारण है कि हमें अपनी मां की जरूरत है, क्योंकि उनके किसी काम को करने का तरीका अनोखा होता है। यह घटना दिखाती है कि माताएं अपने बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए कितनी रचनात्मक हो सकती हैं। चाहे वह साधारण डिलीवरी हो या कोई बड़ा काम, मां हमेशा यह सुनिश्चित करती हैं कि उनके बच्चों की जरूरतें पूरी हों, और वह भी अनोखे और मजेदार तरीके से। 

Editor's Picks