बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP NEWS: भारतीय युवाओं के पास 2 लाख रुपए महीना कमाने का मौका, जानिए कब और कैसे मिलेगी नौकरी

UP NEWS: भारतीय युवाओं के पास 2 लाख रुपए महीना कमाने का मौका, जानिए कब और कैसे मिलेगी नौकरी

लखनऊ: विदेश जाने और कमाने का शौक रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के पास एक बार फिर इजराइल में रोजगार पाने का मौका है इसराइल जाने वाले श्रमिक डेढ़ से 2 लाख हर महीना कमा सकेंगे। इसराइल जाने के लिए कई तरह की शर्तें भी रखी गई है फिजिकल टेस्ट से लेकर इंटरव्यू तक में पास होने के बाद ही आप इजराइल में नौकरी पा सकते हैं कंपनी द्वारा रखी गई इन सभी शर्तों में फिट बैठने के बाद उन्हें स्किल टेस्ट भी पास करना होगा। इजराइल में काम करने के लिए यूपी समेत कई राज्यों से श्रमिक पहले भी जा चुके हैं करीब 4800 श्रमिक अब तक इसराइल पहुंच चुके हैं जल्द ही 1000 और श्रमिक इसराइल जा सकते हैं।


पिछले साल से भर्ती प्रक्रिया चालू थी हरियाणा के बाद अब यूपी में दो बार प्रक्रिया हुई है उसके बाद तेलंगाना में प्रक्रिया हुआ इस तरह करीब साढे 16000 लोगों ने अप्लाई किया था इसमें से कुल 11000 के करीब श्रमिक सेलेक्ट हुए थे इसमें से 4800 लोग इसराइल जा भी चुके हैं और काम भी कर रहे हैं अब ऐसे में इजरायल ने 1000 और श्रमिकों की डिमांड की है भारत भेजने की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लेगा। यह हजार श्रमिक पहले से सेलेक्ट किए गए 11000 में बाकी बचे में से रहेंगे।


एनएसडीसी अधिकारी ने बताया की पुणे में सेकंड राउंड का रिक्रूटमेंट चालू हो गया है यूपी में भी सेकंड राउंड कुछ समय बाद शुरू हो जाएगा नाम ना बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इसराइल गए श्रमिक दो लाख महीना कमा रहे हैं वह मस्त नौकरी कर रहे हैं उन्हें हर तरह की सुविधा दी जा रही है फिलहाल इसराइल गए सभी श्रमिक खुश हैं।


इजराइल में श्रमिकों के लिए चार ट्रेंड्स में नियुक्ति हुई थी। पहली मेशन यानी प्लास्टर के काम के लिए। दूसरी टाइल्स लगाने के लिए। तीसरा सरिया काटने और चौथा सटरिंग कॉरपेंटर के काम के लिए नियुक्तियां हुई थीं। उन्होंने बताया कि इजराइल की टीम इंडिया आती है और वही लोग स्किल टेस्ट भी करते हैं। इस टीम में सिर्फ इजराइल के लोग ही शामिल होते हैं। टीम स्किल टेस्ट करने के बाद ही श्रमिकों को ले जाती है।

Editor's Picks