LATEST NEWS

BIHAR NEWS - CM नीतीश की प्रगति यात्रा ने कराई स्कूल की दुर्गति, सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने तोड़ दिए बच्चों के बैंच-डेस्क, सब किया बर्बाद

BIHAR NEWS - सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का खामियाजा सरकारी स्कूल को भुगतना पड़ा है। यहां सीएम की सुरक्षा के लिए आए जवानों ने बच्चों के लिए मंगाए गए नए बेंच डेस्क को तोड़ दिया। आज स्कूल की हालत देखने के बाद ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया

BIHAR NEWS - CM नीतीश की प्रगति यात्रा ने कराई स्कूल की दुर्गति, सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने तोड़ दिए बच्चों के बैंच-डेस्क, सब किया बर्बाद
प्रगति यात्रा के दौरान तोड़ दिये स्कूल के बेंच डेस्क- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार की प्रगति देखने के लिए यात्रा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रगति यात्रा के नाम पर स्कूलों की दुर्गति की जा रही है। ऐसी ही एक तस्वीर वैशाली जिले से सामने आयी है. जहां सीएम की सुरक्षा के लिए पहुंचे जवानों ने एक सरकारी स्कूल की पूरी व्यवस्था को तहस नहस कर दिया। जवानों ने बच्चों के मंगाए गए बैंच डेस्क को तोड़कर अपने लिए बिस्तर बना लिया। मंगलवार को मामला तूल पकड़ा तो फौरन जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए। 

यह पूरा मामला वैशाली जिले के पटेढी बेलसर प्रखंड के नगमा गांव से जुड़ा है। जहां सीएम नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए पहुंचे जवानों को स्कूल में ठहरने का इंतजाम किया था। सोमवार गुरु नानक जयंती होने के कारण विद्यालय सभी बंद थे। इस कारण बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे थे। 

लेकिन जवानों ने अपने आराम करने के लिए सभी बेंच डेस्क की लकड़ियां उखाड़ ली गई हैं। उसे तोड़कर बेड जैसा बना दिया गया। मंगलवार की सुबह शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे और जैसे ही स्कूल के कमरे को खोला गया तो दंग रह गये। वहीं ग्रामीणों को भी इसकी खबर लग गई और उन्होंने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात करने पर अधिकारी ने बताया कि हमें लिखित रूप से इसकी जानकारी नहीं मिली है हम अपने उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दे रहे हैं। वहीं पटेरी बेलसर सुनील कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बीडीओ द्वारा फोर्स को रुकने के लिए स्थल का चयन किया गया है। हेडमास्टर द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। वीडियो फोटो भी उपलब्ध कराया गया है। हमने भी अधिकारियों को भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks