HAJIPUR - बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इलाका राघोपुर को जिला मुख्यालय से जोड़ने वजिला मुख्यालय और दियारे इलाके राघोपुर प्रखंड एवं बिदुपुर प्रखंड को जोड़ने वाली जिमदारी घाट गंगा नदी पर बने पीपा पुल को अब तक चालू नहीं किया गया है। जिसको लेकर राघोपुर प्रखंड के आक्रोशित ग्रामीणों पीपा पुल संवेदक के खिलाफ जमकर हंगामा एवं नारेबाजी की है।
हो रही है परेशानी
पीपा पुल को संवेदक के द्वारा चालू नहीं किए जाने से राघोपुर प्रखंड के लोगों को काफी परेशानी हो रहा है। संवेदक के द्वारा पीपा को जोड़ कर छोड़ दिया गया है एवं संवेदक के द्वारा मिट्टी भरकर एप्रोच रोड भी नहीं बनवाया जा रहा है। और ना ही इसे चालू नहीं करवाया जा रहा है।
सितंबर से ही होना था चालू
ग्रामीणों का कहना है कि जिमदारी घाट चकौसन में गंगा नदी पर बरसात समाप्त होने के बाद प्रतिवर्ष सितंबर माह में पीपा पुल को जोड़ दिया जाता था। सितंबर माह खत्म हो गया लेकिन अभी तक पीपा पुल को चालू नहीं किया गया है। राघोपुर प्रखंड, बिदुपुर प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने के लिए एकमात्र साधन पीपा पुल है।
पीपा पुल चालू नहीं होने से जिला मुख्यालय हाजीपुर हॉस्पिटल में ले जाने के लिए मरीजों को काफी परेशानी होती है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक के कारण पीपा पुल को जोड़ने में काफी विलंब किया जा रहा है। और संवेदक धीमी गति से पीपा पुल का काम कर रहा है। पीपा पुल चालू नहीं होने से लोग ओवरलोडिंग नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। जो खतरा से भरा हुआ रहता है।
पानी कम होने से नाव चलाना मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर खालसा घाट एवं जिमदारी घाट में पानी कम हो जाने से नाव बीच नदी में ही फंस जा रहा है। नाव को काफी दूरी से घूम कर ले जाने में काफी समय लग जा रहा है। ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मी को एवं पढ़ने लिखने वाले विद्यार्थी सही समय पर स्कूल कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं।