SDM Dirty Video: हरियाणा के हांसी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें हांसी के एसडीएम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक दलित समुदाय के कर्मचारी से कई बार यौन शोषण करवाया, और धमकियां भी दी। इस संबंध में हिसार के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आईपीसी की धारा 377, 506 और एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में दलित समुदाय के कर्मचारी, जो कि मसाज करने का काम करता है। उसने कहा कि एसडीएम कुलभूषण बंसल उसे मसाज के लिए 200 रुपये का भुगतान करते थे। उन्होंने मसाज के दौरान यौन उत्पीड़न की बात कही और विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर धमकी देने का भी आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपी है, जिसमें एसडीएम द्वारा यौन उत्पीड़न की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया है। उसने कहा कि एसडीएम कुलभूषण बंसल साहेब कहते थे अब प्राइवेट पार्ट में ठीक से मसाज करो उसमें खुजली हो रही है।
#हरियाणा के हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल (एचसीएस) सस्पेंड, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश, पर्सनल डिपार्टमेंट से जारी हुई चिट्ठी, एक कर्मचारी ने कई जगह भेजी इनके नैतिक पतन की शिकायत, लिखी थी आपबीती, एसडीएम का एक अश्लील वीडियो भी हुआ था वायरल।#haryana pic.twitter.com/yXcWBVHeGx
— JITENDER MONGA (@JITENDERMONGA_) November 7, 2024
हरियाणा सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया
जैसे ही इस मामले की जानकारी हरियाणा सरकार को मिली, उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कुलभूषण बंसल को निलंबित कर दिया। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए गुप्तचर विभाग से रिपोर्ट भी मंगाई है। निलंबन के आदेश में उन्हें चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।
पीड़ित के आरोपों की पृष्ठभूमि और आगे की मांगें
पीड़ित का कहना है कि यह उत्पीड़न 2020 से चल रहा है। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर अधिकारी ने उन्हें जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी। इतना ही नहीं, पीड़ित ने यह भी कहा कि वह इस उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने का भी विचार कर चुके हैं। पीड़ित ने एससी आयोग, सीएम विंडो और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को भी शिकायत भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।