Haryana - हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। जहां चुनाव से पहले राव इंद्रजीत सिंह और अनिज विज भी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे। अनिज विज ने विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन भी कहा था कि अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी आलाकमान ही चुनेगा।
अगर पार्टी उन्हें चाहेगी, तो अब अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी।इसी कड़ी में हरियाणा के राजनीतिक हल्कों में यह चर्चा चल रही थी कि हरियाणा बीजेपी के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए है और उन्होंने बागी तेवर अपनाया हुआ है।
अब चर्चा को लेकर राव इंद्रजीत सिंह ने खुद ट्विट कर के सारी सच्चाई बता दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमें मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।
बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा के गुड़गाव सीट से सासंद है और मोदी सरकार में केंद्रीय रज्यमंत्री भी हैं। वो हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र से आते है। अहिरवाल क्षेत्र की 11सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की परिणाम की बात करें तो भाजपा ने 90 सीटों वाली विधानसभा में से 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया।
रितिक की रिपोर्ट