LATEST NEWS

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में ASI गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के नाम पर मांग रहा था पैसा

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में धनबाद एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गांधीनगर थाना के एएसआई को 10 हजार रुपये धूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई का नाम अजय प्रसाद है।...पढिए आगे

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में ASI गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के नाम पर मांग रहा था पैसा
बोकारो में ASI गिरफ्तार- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bokaro: धनबाद एन्टी करप्शन ब्यूरो  की टीम ने मंगलवार को बोकारो जिला अंतर्गत गांधीनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एएसआई को पूछताछ के लिए धनबाद लाया गया है।

रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद एबीसी की टीम ने अजय प्रसाद को उसके सरकारी आवास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब शिकायतकर्ता अनुराग गुप्ता उसे रिश्वत की राशि दे रहे थे।

केस से नाम हटाने के लिए मांगा पैसा

शिकायतकर्ता अनुराग गुप्ता ने एबीसी की टीम को बताया कि एएसआई ने एक केस से उसका नाम हटाने के नाम पर दस हजार रुपये की  मांग की है। उसने बताया कि 10 फरवरी को टुपकाडीह में रहने वाले इंतखाब अंसारी ने गांधीनगर थाना के चार नंबर पेट्रोल पंप के पास पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। 

इसी केस से अनुराग गुप्ता का नाम हटाने को लेकर गांधीनगर थाना के एएसआई अजय प्रसाद के द्वारा पैसे की मांग की गई थी।

सरकारी दफ्तरों में मचा हड़कंप

एएसआई के द्वारा लेनदेन का सारा कार्य संडेबाजार स्थित उनके सरकारी आवास पर हो रहा था। एसीबी की इस कार्यवाई की भनक गांधीनगर के थाना प्रभारी सहित थाना के किसी पदाधिकारी और पुलिस को भी नहीं लगी। इस कार्यवाई से स्थानीय थाना और सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया। वहीं बेरमो के एसडीपीओ ने कहा कि गांधीनगर थाना के एएसआई के विरुद्ध की गई कार्यवाई बिल्कुल सही है, इससे पुलिस महकमे में भ्रष्टाटचार नहीं करने का संदेश जाएगा।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट    

Editor's Picks