Jharkhand news: जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती
Jharkhand news: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पाया गया।...पढ़िए आगे

Jamshedpur: प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा थाना क्षेत्र के उर्मिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
आपत्तिजनक स्थिति में दिखे युवक-युवति
स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस अपार्टमेंट की तलाशी ली। इस छापेमारी में अपार्टमेंट की तिसरी मंजिल से एक युवक और युवती को आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया। आसपास के लोगों का कहना है कि इस फ्लैट में रोजाना अलग-अलग युवक-युवतिओँ का आना-जाना होता था। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है।
फ्लैट मालिक की भूमिका की हो रही है जांच
पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और इस रैकेट से जुड़ी अन्य जानकारी को खंगालने का प्रयास कर रही है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात करना का प्रयास कर रही है कि इस गोरखधंधे में फ्लैट मालिक की क्या भूमिका थी? इस बात की जानकारी फ्लैट मालिक को थी या नहीं कि उसके मकान में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है।