Jharkhand News: रिकवरी एजेंट को पकड़ने के लिए गई सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, हमले में तीन अधिकारी घायल

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सीबीआई के तीन अधिकारियों को मामूली चोटें आई है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: रिकवरी एजेंट को पकड़ने के लिए गई सीबीआई की ट
सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bokaro: झारखंड के बोकारो से एक अजीब घटना सामने आई है जहां बोकारो ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पंद्रह हजार रुपये के रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सीबीआई के तीन अधिकारियों को हल्की चोटें आई है।

रिश्वत के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी सीबीआई

बता दें कि धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम बुधवार को रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ पहुंची थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक की किस्त नहीं जमा करने के कारण रिकवरी एजेंट धनराज ने ग्रामीण बैंक से फाइनेंस किए गए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था और फिर इस ट्रैक्टर का ऑक्शन कराया गया। रोशन अग्रवाल ने ऑक्शन में जब्त वाहन को खरीदा था। इसके लिए उसने एक लाख अठारह हजार रुपये का भुगतान भी किया था।

ऑक्शन की राशि जमा करने के बाद भी जब रोशन को ट्रैक्टर नहीं मिला तो बैंक के अधिकारियों ने उसे रिकवरी एजेंट धनराज से संपर्क करने को कहा। 

सीबीआई से की गई थी शिकायत

धनराज चौधरी ने ट्रैक्टर लौटाने के एवज में रोशन से पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर दी। रोशन ने रिश्वत की इस रकम को देने से मना कर दिया और काफी प्रयास के बाद भी जब उसे उसका ट्रैक्टर वापस नहीं मिला तो उसने इसकी शिकायत सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को की।

NIHER

सीबीआई के तीन अधिकारियों को आई हल्की चोट

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की एंटी करपश्न की टीम ने रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए उसके आवास पर पहुंची,जहां पर धनराज चौधरी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों को भड़का दिया और वहां मौजूद ग्रामीणों ने सीबीआई की टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के द्वारा इस हमले में सीबीआई की टीम के तीन लोगों को हल्की चोटें आई है।

Nsmch

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट 


Editor's Picks