Jharkhand news: झारखंड में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की गई जान, आक्रोशित लोगों ने किया मुख्य-मार्ग को जाम

Jharkhand news: झारखंड के चतरा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चतरा-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।...पढ़िए आगे

Jharkhand news:  झारखंड में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वज

Chatra: झारखंड के चतरा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। यह घटना वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र की है,जहां पोस्तिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव को झोलाछाप चिकित्सक लालू यादव ने इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गई।

परिजनो ने की मुआवजे की मांग

परिजनों के अनुसार, इंजेक्शन लगते ही सुरेंद्र की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ चतरा-गया मुख्य मार्ग (एनएच-22) को जाम कर दिया। उनकी मांग है कि झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।

आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर जाम से मुक्ति दिलाई और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चतरा-गया मुख्यमार्ग से लोगों को हटाया। इस घटना के बाद से आरोपी लालू यादव गांव से फरार है। पुलिस ने परिवार वालो को यह भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।