Jharkhand News: देवघर में डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं है चालू

Jharkhand News: देवघर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार पर हमले के विरोध में बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस एक दिवसीय कार्य बहिष्कार में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रही।

Jharkhand News: देवघर में डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्
डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल- फोटो : SOCIAL MEDIA

Deoghar: देवघर में डॉक्टर पर हमला करने के विरोध में जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सको ने हडताल का ऐलान किया है। इस मामले पर जिले के सभी डॉक्टरों ने आपात बैठक बुलाई। आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी. तिवारी की अध्यक्षता में अस्पताल के सभागार में एक बैठक हुई। इसमें सभी चिकित्सकों ने घटना की कड़ी निंदा की। आईएमए ने बताया कि जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

डॉक्टर पर किया गया था हमला

दरअसल, दो दिन पूर्व बाजला चौक स्थित आरोग्य शिशु केंद्र में एक माह के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की थी। डॉ. कुंदन कुमार को सिर में चोट पहुंचाई गई। यह पूरी घटना क्लिनिक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गलत इंजेक्शन दिया गया। वहीं डॉक्टर का कहना है कि इलाज के बाद दवा दी गई थी। परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए और बाद में दोबारा आए। डॉक्टर ने इंजेक्शन की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। सुबह तीन बजे जब वे तीसरी बार बच्चे को लेकर आए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आईएमए ने आंदोलन तेज करने की दी है चेतावनी

नगर थाने में डॉक्टर की ओर से बबलू राउत, नरेश गोस्वामी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।विरोध कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉ. प्रभात रंजन सहित कई डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। आईएमए ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Nsmch


Editor's Picks