Jharkhand News: झारखंड एटीएस का बड़ा खुलासा, धनबाद से पकड़े गए चारो संदिग्ध हैं आतंकी गतिविधियों में संलिप्त, NIA कर सकती है पूछताछ

Jharkhand News: धनबाद के वासेपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी संगठन के सदस्य निकले हैं। झारखंड ATS ने चारों संदिग्धों को शनिवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार संदिग्धों में गुलफाम हसन, आयान जावेद, शहजाद और शबनम परवीन थे।

Jharkhand News: झारखंड एटीएस का बड़ा खुलासा, धनबाद से पकड़े
धनबाद से पकड़े गए चारो संदिग्ध हैं आतंकी गतिविधियों में संलिप्त- फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: झारखंड ATS के दवारा पकड़े गए चारो संदिग्धों की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये सभी आतंकी संगठन हिज्ब-उत-ताहिर (एचयूटी), अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस), ISI और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये सभी सोशल मीडिया की मदद से युवाओं को गुमराह कर रहे थे। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।

NIA की जांच में हुआ खुलासा 

NIA की जांच में यह खुलासा हो चुका है कि हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, और आंध्र प्रदेश में तेजी से स्लीपर सेल तैयार कर रहा है। अब झारखंड के धनबाद में भी इस संगठन से जुड़े संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

NIA कर सकती है पूछताछ

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में NIA  इन चारो संदिग्धों से पूछताछ कर सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आयान और शबनम कंप्यूटर के एक्सपर्ट हैं। ये दोनों स्लीपर सेल को हैंडल करने की जिम्मेदारी थी। ATS ने उनसे पेन ड्राइव, कंप्यूटर का हार्ड डिस्क, मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है।

Nsmch

अशांति फैलाने का था प्लान

ये सभी अपराधी धनबाद में भी स्लीपर सेल बनाने की तैयारी कर रहे थे। उनकी योजना थी कि स्लीपर सेल के माध्यम से विभिन्न इलाकों में हमलों को अंजाम दिया जाए और अशांति फैलाई जाए।

Editor's Picks