Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में तेजी से बढ़ रहा है गोतस्करी का धंधा, करोड़ो का चल रहा है कारोबार

Jharkhand News:झारखंड के धनबाद में गोतस्करी का मामला तेजी से बढ़ रहा है और इस अवैध कारोबार में पैसे के लेनदेन का जबरदस्त खेल चल रहा है। यह राशि वैसे व्यक्तियों को दी जाती है, जो इस काम में बाधा उत्पन्न करते हैं।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में तेजी से बढ़ रहा है गोतस्
करोड़ो का चल रहा है कारोबार- फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: झारखंड के धनबाद में गोतस्करी के अवैध कारोबार का खेल खेला जा रहा है। जिले के तोपचांची से लेकर मैथन बॉर्डर तक की दूरी लगभग सत्तर किलोमीटर की है और इसके लिए तस्करों को 1.55 लाख प्रति किलोमीटर की दर से प्रत्येक महीने भुगतान किया जाता है।

इलाके के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है रकम

गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर जीटी रोड़ पर भुगतान के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। बॉर्डर पर इस काम के लिए रोड़ा बन रहे लोगों को दैनिक या मासिक भुगतान किया जाता है। गोतस्करी के इस मामले मे प्रत्येक माह 1.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। यह भुगतान इलाके के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है।

मवेशियों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया

इसी क्रम मे जांच के दौरान शुक्रवार को धनबाद और गिरिडीह सीमा पर एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें ठूंस-ठूंसकर मवेशियों को भरा गया था। इस कंटेनर पर पुलिस को गुमराह करने के लिए डाक पार्सल लिखा हुआ था। इस मामले को लेकर गिरिडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

करोड़ो का हो रहा है गोरखधंधा

एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक दिन औसतन पंद्रह गाड़ियां मवेशियों को लेकर बॉर्डर से गुजरती है और जो लोग इस गोरखधंधे में संलिप्त होते है,उन्हें प्रत्येक वाहन के लिए तीन सौ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।ऐसे में इस कारोबार में करोड़ो रुपये के गोरखधंधे की बात सामने आई है।

Editor's Picks