Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले के अंतर्गत रंका थाना क्षेत्र से गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब बारह बजे पटाखा दुकान में आग लग जाने से दो बच्चे समेत पांच लोग की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एक्स पर पोस्ट करके घटना पर दुख जताया है।
दो बच्चे समेत पांच लोग की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में आग लगने के बाद सभी मृतक दुकान के अंदर ही छिपे थे, जिसके कारण सभी की मौत दम घुटने से हो गई। लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना में घायल लोगों को सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके शव को परिजनों को सौंप दिया है।
दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू
इस घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंची और रामानुजगंज से पहुंचे दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
विधानसभा के सदन में भी उठा मामला
इस बीच इस घटना को झारखंड विधानसभा के सदन में भी उठाया गया। विधायक एसएन तिवारी ने गढ़वा से पटाखा बेचने का लाइसेंस देने पर सरकार से कार्यवाई की मांग की।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट