बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Teacher News: हेडमास्टर साहेब छेड़खानी कर 36 दिन से फरार,9 साल पहले भी महिला से छेड़छाड़ मामले में जा चुके हैं जेल..कैसे चलेगा विद्यालय

Teacher News: एक महिला से छेड़खानी के आरोप में फरार हेडमास्टर के कारण एक स्कूल की पढ़ाई और प्रशासनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्कूल में हेडमास्टर के हस्ताक्षर के बिना कई काम रुक गए हैं।

Jharkhand
Jharkhand- फोटो : प्रतिकात्मक

Teacher News: झारखंड के साहेबगंज जिले में एक महिला से छेड़खानी के आरोप में फरार हेडमास्टर के कारण एक स्कूल की पढ़ाई और प्रशासनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पीरपैंती के इंटरस्तरीय हाईस्कूल के हेडमास्टर चंद्रशेखर आजाद पिछले 36 दिनों से फरार हैं। इससे छात्रों को नुकसान हो रहा।  मैट्रिक और इंटर के छात्रों को मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं। हेडमास्टर अंग्रेजी विषय पढ़ाते थे, जिसकी कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं। स्कूल के वित्तीय कार्य ठप हैं, जिससे परीक्षाओं और अन्य गतिविधियों में बाधा आ रही है।

विभाग की कार्रवाई

इस मामले में विभागीय कार्रवाई जारी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ शिक्षक को स्कूल का प्रभार दिया गया है।  पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोग विभाग से मांग कर रहे हैं कि आरोपी हेडमास्टर को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि स्कूल का माहौल सुधरे।

डीपीओ कर रहे जांच

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच डीपीओ कर रहे हैं। वरीय शिक्षक को प्रभार लेकर विद्यालय के संचालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं वरीय शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभार नहीं दिया गया है। आरोपी हेडमास्टर चंद्रशेखर आजाद को साहेबगंज टाउन थाना की पुलिस खोज रही है। 15 दिन पहले पुलिस उनकी तलाश में स्कूल भी आई थी, लेकिन वे फरार मिले थे। 

वाट्सएप पर भेजा था आवेदन

जानकारों के अनुसार मेडिकल छुट्टी का आवेदन सभी पदाधिकारी को वाट्सएप पर ही भेज दिया है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि हेडमास्टर ने किसी को वित्तीय प्रभार भी नहीं दिया है। इससे स्कूल में चौक, डस्टर सहित कई वित्तीय काम बाधित है। वे केंद्राधीक्षक भी हैं। इसके कारण शिक्षक  औऱ छात्रों को परेशानी हो रही है।

एचएम के साइन के बिना रुक रहे काम 

जानकारी अनुसार 27 और 28 नवंबर को कटिहार में अग्निवीर की दौड़ में शामिल होने के लिए छात्र मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए आए थे। लेकिन एचएम का हस्ताक्षर नहीं होने से उन्हें मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सका। स्कूल के प्रभारी एचएम ने बीईओ को आवेदन देकर कहा है ककि एचएम चंद्रशेखर आजाद ने वित्तीय प्रभार नहीं दिया है। इससे स्कूल में मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लाने, विद्यालय में साफ-सफाई का कार्य कराने में परेशानी हो रही है। 

विगत में भी आरोप

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब हेडमास्टर पर छेड़खानी के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज की गई थी। इससे पहले वर्ष 2015 में भी साहेबगंज की ही एक अन्य महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था।

Editor's Picks