Jharkhand News: गिरिडीह में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव मिलने से मचा कोहराम, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मां और बेटे की लाश पेड़ से टंगी मिली जबकि बेटी का शव तालाब में मिला।...पढ़िए आगे

Giridih: झारखंड के गिरिडीह में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना तिसरी के लोकाई थाना क्षेत्र के बर्दानी गांव में घटी। इस घटना में मां और बेटे का शव का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ पाया गया, वहीं बेटी के शव को पास के ही तालाब से बरामद किया गया है।
परिवार में हुआ था विवाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार के बीच सोमवार की रात आपस में विवाद हुआ था। मंगलवार की सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए तालाब की ओर गए तो उन्हें एक महिला और बच्चे का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला और एक बच्ची का शव तालाब में पाया गया।
मृतकों की हो चुकी है पहचान
मृतकों की पहचान चारो हेंब्रम की पत्नी रेणु टुडू, पुत्र सचित हेंब्रम और सरिता हेंब्रम के रुप में की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी पारिवारिक विवाद के कारण पति चारो हेंब्रम ने अपनी पत्नी सहित दोनों बच्चों की हत्या कर दी।
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की जांच कर रही है और चारो हेंब्रम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम के बुलाया गया है। पुलिस सभी दृष्टिकोण से इस मामले की जांच कर रही है।