Jharkhand Crime News: झारखंड में एक महिला ने ससुराल में बुलाकर की अपने ही पति की हत्या, जानिए क्या है मामला

Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह में कुमकुम देवी ने अपने 35 वर्षीय पति मिथलेश राय की गला दबाकर हत्या कर दी। महिला का कहना है कि वह अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाई है।...पढिए आगे

Jharkhand Crime News: झारखंड में एक महिला ने ससुराल में बुला
पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार- फोटो : SOCIAL MEDIA

Giridih: झारखंड के गिरीडीह के पचबां थाना क्षेत्र के परसाटाड़ में एक पत्नी ने अपने पैंतीस वर्षीय पति मिथलेश राय की गला दबाकर हत्या कर दी।उस महिला का कहना है कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। उसके इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पति की हत्या कर दी।

पति की प्रताड़ना से तंग थी पत्नी

पुलिस को दिए गए अपने बयान में महिला ने अपने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। वह अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट किया करता था। हत्या की रात भी उस महिला के अपने पति के साथ आपस में विवाद शुरु हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने साड़ी से गला घोटकर पहले अपने पति की हत्या की फिर शव को फंदे से लटका दिया।

शराब के नशे मे पति करता था मारपीट

डीएसपी कौशर अली ने बताया कि मिथलेश की पत्नी कुमकुम देवी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और झगड़ा करता था। उसकी इसी हरकतों से तंग आकर पत्नी ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और नशे मे धुत अपने पति का गर्दन दबाकर पहले अधमरा कर दिया फिर साड़ी का फंदा बनाकर पति को लटकाकर सो गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks