Jharkhand News: गिरिडीह में दो पक्षों के बीच पथराव से इलाके में तनाव की स्थिति, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों गुट आपस में पथराव करने लगे,जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: गिरिडीह में दो पक्षों के बीच पथराव से इलाके
दो पक्षों के बीच पथराव से इलाके में तनाव की स्थिति- फोटो : SOCIAL MEDIA

Giridih:झारखंड के गिरिडीह में दो सोमवार शाम को दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इसी बीच लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। यह घटना नगर थाना के ठीक पीछे धरियाडीह में घटित हुई।

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण

इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के बीच सुबह से ही वाद-विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों गुटों को समझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन दोनों गुट शाम को एक बार फिर आपस में भिड़ गए और इस बार मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक-दूसरे पर पत्थर चलाना शुरु कर दिए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

NIHER

मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही डीसी नमन प्रियेश और   एसपी डॉ बिमल कुमार ने त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। यहां के लोगों के द्वारा इस घटना को संप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने लोगों को समझा-बूझाकर मामले को नियंत्रण में किया।

Nsmch

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस

पुलिस के द्वारा उपद्रवियों की खोज की जा रही है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है ताकि इस घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उन सबों के उपर कानूनी कार्यवाई की जा सके।