RANCHI :झारखंड के गुमला में प्रशासन ने अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यहां के घाघरा प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए सीइओ आशीष कुमार मंडल के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से पहले यहां के दुकानदारों को कई बार नोटिस भेजा गया था। लेकिन हर बार कानूनी नोटिस को अनदेखा किया गया। जिसके उपरांत प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
जारी रहेगी कार्रवाई
प्रशासन का कहना है कि इससे पहले भी झारखंड के कई जिलों में प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अंचल कर्मी और पुलिस बल मौजूद थे। कई दुकानों के ठेले और छज्जे को तोड़ दिया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने अपने परिवार के भरण-पोषण का जिक्र करते हुए सीईओ के समक्ष अपना समस्याओँ के समाधान की बात करते नजर आए।
दुकानदारों में दहशत का माहौल
सीइओ आशीष कुमार मंडल ने बताया कि अगर निकट भविष्य में दुकानदार प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चेतावनी पत्र जारी होने के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस बलपूर्वक कार्रवाई करेगी। इस पुलिसिया कार्यवाई के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन का कहना है कि अगर कोई दुकानदार अवैध रुप से कब्जा करेगा, उसपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट