Jharkhand News: झारखंड में जंगली हाथी के उत्पात से दहशत में लोग, दो दिनों में छह लोगों की हुई मौत
Jharkhand News: झारखंड में जंगली हाथी के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथी ने दो दिनों के अंदर प्रदेश में छह लोगों की कुचल कर हत्या कर दी।...पढ़िए आगे

Gumla: झारखंड में जंगली हाथी के उत्पात से लोग डरे हुए हैं। हाथी के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिनों के अंदर हाथी ने प्रदेश में छह लोगों की जान ले ली है।
गुमला में तीन लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को गुमला में हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी हाथी ने गुमला के पालकोट में दो लोगों की कुचल कर हत्या कर दी थी। हाथी के हमले से केवल गुमला में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
दो दिन में छह लोगों को कुचला
हाथी ने दो दिन में गुमला, सिमडेगा और गढ़वा में कुल छह लोगों को कुचल दिया। शनिवार को गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र के सुगाकांटा गांव के 65 वर्षीय फिरला नगेसिया की हाथी ने हत्या कर दी। मृतक के बेटे बीरेन्द्र ने बताया कि उसके पिता सुबह पांच बजे महुआ चुनने अंबाकोना जंगल गए थे। इसी दौरान पालकोट की ओर से आ रहे जंगली हाथी ने पिता पर हमला बोल दिया,जिसके मौके पर हीं उनकी मौत हो गई।
वन विभाग कर रही है पेट्रोलिंग
हाथी के इस उत्पात से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम भी हाथी पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।वन विभाग की ओर से शनिवार की रात सर्च अभियान चलाकर हाथी को पकड़ने के लिए टीम के द्वारा प्रयास किया गया और इसके लिए सीलम, डोबडोबी, पीबो, जमगई और पालकोट के आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग की गई।
मुआवजे की मांग कर रहे है ग्रामीण
गुमला के स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली हाथी के कहर से जान और माल दोनों की हानि हो रही है। हाथियों ने किसानों के फसलों को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।