HAZARIBAGH : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के.राजू इन दिनों झारखंड के दौरे पर हैं। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। के.राजू प्रदेश के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।
पार्टी चलाना नहीं सेवा है उद्देश्य
इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी के.राजू हजारीबाग जिला स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को प्रमंडलीय स्तर की बैठक में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मैं पार्टी को चलाने नहीं बल्कि सेवा के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं और पार्टी के लिए मैं हमेशा जबावदेह रहूंगा।
पांच बहुमूल्य सुझाव दिए
उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए पांच बहुमूल्य सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओँ की भावनाओं को सम्मलित करना होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की देश के संविधान की रक्षा कर सकती है और देश के गरीब तबके को इंसाफ दिला सकती है। के.राव ने कहा कि हम आगामी एक साल तक जय संविधान कैंपेन चलाएंगे और झारखंड के लोगों को सरकार को अच्छा शासन देंगे और संगठन के माध्यम से सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेंगे।
विधायकों को मिलेगी जिम्मेदारी
के.राव ने लीडर डेवलपमेंट मिशन के तहत नेताओं को आगे बढाने पर भी जोर दिया और कहा कि इसके लिए कांग्रेस के हरेक विधायकों को दो जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
अनुभव का मिलेगा लाभ
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड के प्रभारी के.राजू के झारखंड आने से पार्टी और सरकार दोनों को मार्गदर्शन मिलेगा और कार्यकर्ताओं को उनके प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभवों का लाभ भी मिलेगा।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट