Jharkhand Crime: झारखंड में दो युवतियों ने मिलकर की अपनी ही सहेली की हत्या, जानिए क्या है हत्या के पीछे की वजह

Jharkhand Crime: झारखंड के लातेहार में दो नाबालिग युवतियों ने अपनी ही सहेली की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने युवती के शव को पास के जंगल से बरामद किया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand Crime: झारखंड में दो युवतियों ने मिलकर की अपनी ही
लातेहार में दो नाबालिग युवतियों की हत्या- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड के लातेहार से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां एक युवती की हत्या उसी की दो सहेलियों ने मिलकर कर दी। यह युवती पिछले तेरह दिनों से अपने घर से लापता थी। हत्या में शामिल दो नाबालिक युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी गई सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 फरवरी नाबालिक युवती अपनी मां और छोटी बहन से यह कहकर निकली थी कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ टांगीनाथ में लगे मेला देखने जा रही है। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन शुरु कर दी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

जंगल से बरामद हुआ शव

पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी लापता युवती का पता नहीं चल सका। तेरहवें दिन पुलिस को सूचना मिली कि सोहरपाठ के जंगल में एक युवती का शव मिला है। सूचना के आधार पर पुलिस उस जगह पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि यह उसी युवती का शव है,जिसकी तलाश पुलिस तेरह दिनों से कर रही थी।

Nsmch

पत्थर से कुचलकर की थी हत्या

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और मोबाइल के सीडीआर डिटेल्स खंगाले गए तो पता चला कि जिन दो सहेलियों ने मेला घूमने के लिए युवती को बुलाई थी, उसी ने हाथ-पैर बांधकर और पत्थर से सर को कुचल कर अपनी सहेली की हत्या कर दी और किसी को इसका शक न हो इसके लिए शव को पास के जंगल में फेंक दिया।

युवतियों ने कबूल किया अपना गुनाह

दोनों युवतियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल,शॉल और हत्या में उपयोग किया गया पत्थर को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट