Jharkhand News: पलामू में क्षत- विक्षत स्थिति में नवाजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

Jharkhand News: झारखंड के पलामू में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शहर के आर्यन हॉस्पिटल के पास कुत्तों के द्वारा नोंचा हुआ नवजात का शव बरामद किया गया है।

Jharkhand News: पलामू में क्षत- विक्षत स्थिति में नवाजात का
पलामू में क्षत- विक्षत स्थिति में नवाजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप- फोटो : SOCIAL MEDIA

Palamu: झारखंड के पलामू से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पलामू शहरी थाना क्षेत्र के आबादगंज मोहल्ले स्थित आर्यन हॉस्पिटल के पास से एक नवजात शिशु के शव को बरामद किया गया है। नवजात के शव को क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद किया गया है।

क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद हुआ शव

स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पर कुत्ते के द्वारा अटैक किया गया था जिससे उसकी स्थिति क्षत-विक्षत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आर्यन हॉस्पिटल के आसपास पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। ऐसे में हॉस्पिटल की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी  तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Nsmch

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

वहीं पूर्व वार्ड पार्षद मनोज सिंह ने बताया कि आर्यन हॉस्पिटल के आसपास पहले भी कई बार ऐसी संदिग्ध घटनाएं हुई हैं। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे लगातार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। 

अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले से जुड़े लोगों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी।

Editor's Picks