Jharkhand News : झारखंड में नवगठित मंत्रिमंडल में शुक्रवार को विभागों का बंटवारा हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी मंत्रियों को उनके विभाग का जिम्मा दिया है. इसमें बिहार से बाहर झारखंड में शानदार जीत हासिल करने वाली लालू-तेजस्वी की पार्टी राजद से मंत्री बनाए गये संजय प्रसाद यादव को बेहद अहम विभाग का जिम्मा मिला है.
मुख्यमंत्री ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा के साथ-साथ गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, अपने पास रखा है.
गोड्डा से विधायक का चुने गये संजय प्रसाद यादव को सोरेन मंत्रिमंडल में श्रम विभाग का मंत्री बनाया गया है. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग का मंत्री संजय प्रसाद यादव को बनाया गया है. उन्हें उद्योग विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उनके साथ ही दीपक बरुआ भूमि सुधार विभाग के मंत्री, चमरा लिंडा एससी ST कल्याण मंत्री, राधा कृष्ण किशोर वित्त विभाग, संजय प्रसाद यादव श्रम मंत्री, दीपक वर्मा परिवहन एवं राजस्व, रामदास सूर्य शिक्षा मंत्री बनाए गये हैं.
एक दिन पहले ही झारखंड में मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. इसमें झामुमो से 6 जबकि कांग्रेस से 4 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. वहीं राजद की ओर से एक मात्र संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया गया था.