Jharkhand News: 15वें रोजगार मेला में झारखंड के 270 उम्मीदवारों को मिला निय़ुक्ति पत्र, केन्द्र सरकार ने दोहराई अपनी प्रतिबद्धता

Jharkhand News: केन्द्र सरकार की ओर से देशभर में आज 15वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर झारखंड के 270 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

Jharkhand News: 15वें रोजगार मेला में झारखंड के 270 उम्मीदवा
15वें रोजगार मेला में झारखंड के 270 उम्मीदवारों को मिला निय़ुक्ति पत्र- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर संबोधित किया। इसी क्रम में आज रांची के सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड), दरभंगा हाउस परिसर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मंत्री ने सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर अतिथि उपस्थित थे।इस अवसर पर  झारखंड के 270 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस अवसर पर चयनित सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और केंद्र सररकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मौके पर मौजृद थे अन्य अतिथि

रांची के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, दरभंगा हाउस परिसर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सफल उम्मीदवारों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं और प्रतिबद्धताओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर केंद्रीय जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के प्रमुख आयुक्त योगेश कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे।

Nsmch


Editor's Picks