RANCHI : रांची के सबसे बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में से एक अपर बाजार के महावीर चौक के शर्मा हाउस में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौजूद है। हालाँकि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
दमकल की चार गाड़ियों मौके पर मौजूद
शर्मा हाउस में आग लगने की वजह से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि आसपास का पूरा आसमान धुएं की काली चादर में समा गया। लोग आनन-फानन में घर से बाहर भागने लगे। दमकल की चार गाड़ियों मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
दमकल की दो और गाड़ियों मौके पर तैनात
व्यवसायिक केंद्र होने के कारण यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती है। ऐसे में स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आ गए और बिल्डिंग में फंसे लोगो को बचाने में जुट गए। स्थिति की भयावहता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने घटना स्थल पर दमकल की दो और गाड़ियों को तैनात कर दिया है ताकि जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण पाया जा सके और जान और माल की कम से कम नुकसान हो।
कारणों का अब तक नहीं चल सका है पता
इस बीच पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग आग लगने के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। अभी तक इसका कोई स्पष्ट कारण का पता नहीं चल सका है। जान- माल की कितनी क्षति हुई है, इसकी भी कोई जानकारी प्रशासन के द्वारा नहीं दी गई है। हालांकि व्यवसायिक केंद्र होने के कारण कई दुकानों के आग की चपेट में आने की संभावना स्थानीय लोगों ने जताई है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट