LATEST NEWS

Jharkhand News: झारखंड के इस मंत्री ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं

Jharkhand News: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि भाजपा हमेशा किसानों की अनदेखी करती है। उन्हें राज्य के किसानों के उत्थान से कोई मतलब नहीं है।...पढिए आगे

Jharkhand News: झारखंड के इस मंत्री ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं
मंत्री ने लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड विधानसभा में गुरुवार को कृषि बजट पारित किया गया। कृषि बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सभी विधायक सदन के बाहर चले गये थे। बजट पर चर्चा करते हुए सत्ता पक्ष के सभी विधायकों ने अपने-अपने विचार रखे।

भाजपा को राज्य के किसानों से कोई मतलब नहीं

इस बीच कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राज्य के किसानों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने अपना नेता चुनने के लिए सदन का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार आलोचनाओं को सुनने वाली सरकार है लेकिन राज्य का मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सदन से बाहर है।

विपक्ष किसानों के प्रति उदासीन

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने गंभीर विषय पर चर्चा से दूर रहना विपक्ष का किसानों के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है। विपक्ष को राज्य के किसानों की कोई चिंता नहीं है।गौरतलब है कि सदन में 4587.56 करोड़ का कृषि बजट पारित किया गया है।

त्रृण माफी को लेकर हुई चर्चा

इस बजट में कई योजनाओँ की घोषणा की गई है। राज्य में त्रृण माफी को लेकर और एनपीए खाता को लेकर सरकार भी सरकार की तरफ से चर्चा की गई है।

छोटे कोल्ड स्टोरेज बनाने का भी प्रस्ताव

सरकार की ओर से कई नदियों पर डैम बनाने की भी बात कही गई है ताकि जल का संचयन किया जा सके और सिंचाई समस्या को कम किया जा सके।एक अन्य योजना के तहत छोटे कोल्ड स्टोरेज बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। राज्य के छोटे किसानों को संगठित कर एफपीओ और एसएचजी के गठन का प्रयास चल रहा है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट



Editor's Picks