Ranchi: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के.राजू के द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार दिए जा रहे बयान पर उनको घेरा है।
कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया
आपको बता दें कि के.राजू लगातार झारखंड कांग्रेस में भाजपा के स्लीपर सेल होने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी से इस बयान ने पूरी तरह झारखंड कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता ही एक दूसरे को शंका की दृष्टि से देख रहे हैं।
स्पष्ट करें कि कौन हैं शामिल?
उन्होनें कहा कि प्रदेश प्रभारी को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर भाजपा का स्लीपर सेल कांग्रेस में कौन है? वह प्रदेश अध्यक्ष है या फिर मंत्रियों में से कोई है या फिर कोई मंत्री इसमें शामिल है या फिर कोई और नेता, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को यह स्पष्ट कर देना चाहिए।
कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर सवाल
उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देकर प्रदेश प्रभारी ने दशकों से निष्ठा से कांग्रेस पार्टी का झंडा उठा रहे हजारों कांग्रेसियों की निष्ठा पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट