Jharkhand News: झारखंड सरकार ने सरहुल के मौके पर दो दिनों की छुट्टी का किया ऐलान, सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की जानकारी
Jharkhand News:झारखंड सरकार ने प्रदेशवासियों को खुशखबरी देते हुए सरहुल की छुट्टी को एक दिन से बढ़ाकर दो दिन करने का ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस जानकारी को साझा किया है।...पढ़िए आगे

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी है कि अब झारखंड में सरहुल के अवसर पर एक दिन की बजाय दो दिन की छुट्टी रहेगी। सीए सोरेन के इस ऐलान के बाद समस्त झारखंड वासियों में खुशी की लहर है।
सोशल मीडिया साइट एक्ट पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से इस बात की मांग की जा रही थी कि सरहुल के मौके पर एक दिन के अवकाश को बदलकर दो दिनों के राजकीय अवकाश की घोषणा की जाए। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से दो दिन का राजकीय छुट्टी घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आये हैं और सदैव सहेजते रहेंगे।
पत्नी संग की पूजा-अर्चना
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज सरहुल के अवसर पर सरना स्थल सिमरटोली में जाकर पूजा की। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर लोगों के सुख,समृद्धि और विकास की भी कामना की।