RANCHI: झारखंड सरकार ने आदित्यपुर औद्यौगिक क्षेत्र को शिक्षा और स्वास्थ्य का हब बनाने के उद्येश्य से कई घोषणाएं की है। इस बजट में जमशेदपुर की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
जमशेदपुर में खुलेगा इनोवेशन हब
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कहा कि आदित्यपुर औद्यौगिक क्षेत्र में टेस्ट रिसर्च सेंटर और इनोवेशन हब बनाने की योजना पर बात चल रही है और जमशेदपुर में इनोवेशन हब खोलने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एनआईटी जमशेदपुर की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
तलाश की जा रही है जमीन
जमशेदपुर में राजकीय और तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए बजट में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और इसके लिए ग्रामीण इलाकों में जमीन की तलाश प्रसाशनिक पदाधिकारी कर रहे हैं। इसके अलावा तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध दिख रही है और जमशेदपुर सहित कोल्हान के युवाओं को तकनीकी रुप से निपुण बनाने की योजना पर सरकार काम कर रही है।
खिलाड़ियों के लिए नई नियमावली
इतना ही नही इस क्षेत्र के खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए और खिलाड़ियों को दक्ष बनाने के उद्देश्य से जमशेदपुर और चाकुलिया में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाने की योजना है। इसके लिए पहले ही सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और सरकार ने भी कहा है कि झारखंड उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली-2025 के तहत 59 नए डे-बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। इसके तहत सरकार के मेधावी खिलाड़ियों को फायदा होगा।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट