LATEST NEWS

MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN 2025 : महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए किऊल-प्रयागराज, बरौनी-झूसी और धनबाद-टुंडला के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए समय सारणी

MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN 2025 : महाकुम्भ जानेवाले श्रद्धालुओं के लिये रेलवे ने तीन नयी ट्रेन चलाने का फैसला किया है. किऊल-प्रयागराज, बरौनी-झूसी और धनबाद-टुंडला के बीच ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा...पढ़िए आगे

MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN 2025 : महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए किऊल-प्रयागराज, बरौनी-झूसी और धनबाद-टुंडला के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानिए समय सारणी
महाकुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन - फोटो : SOCIAL MEDIA

RANCHI : श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में धनबाद और टुंडला, बरौनी-झूसी तथा किऊल और प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 15.02.2025 को धनबाद से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09.00 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल दिनांक 16.02.2025 को टुंडला से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

गाड़ी संख्या 03213 किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को किऊल से 11.00 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन-किऊल कुंभ स्पेशल दिनांक 19.02.2025 को प्रयागराज जंक्शन से 22.35 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे किऊल पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।

गाड़ी संख्या 05207 बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल दिनांक 22.02.2025 को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 05.30 बजे झूसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05208 झूसी-बरौनी कुंभ स्पेशल दिनांक 23.02.2025 को झूसी से 08.00 बजे खुलकर 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बछवारा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । यात्री रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।


Editor's Picks