Ranchi: झारखंड की सरकार ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की सूची से प्रथम चरण में 52,293 लाभुकों का नाम हटा दिया है। सरकार के द्वारा कहा गया है कि निर्धारित मापदंडो के उपर के परिवारों की महिला सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
गलत दस्तावेज के आधार पर उठा रहे थे योजना का लाभ
गौरतलब है कि भौतिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि साधन-संपन्न और नौकरी-पेशा परिवारों की युवतियां और महिलाएं गलत दस्तावेज के आधार पर इस योजना का लाभ उठा रहे थे। यही कारण है कि एक झटके में 52,293 लाभुकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि छंटनी की प्रक्रिया सरकार के द्वारा की गई है और अभी और छटनी होने की संभावना है
सतत चलती रहेगी यह प्रक्रिया
विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जब तक इस योजना से जुड़ी सभी महिलाओं का भौतिक सत्यापन का काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी ताकि इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ उन्हीं महिलाओँ को मिले,जो इसके वास्तविक हकदार हों।
फर्जी आवेदकों की हुई छटनी
बता दें कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की सूची से अलग किए गए नामों में बहुत सारे नाम ऐसे हैं, जिनके पति या पिता किसी सरकारी नौकरी में हैं। योजना प्रारंभ होने पर उनके द्वारा आवेदन किया गया और प्रखंड एवं जिला स्तर से अनुमोदन कर के भेज दिया गया। जिसके बाद उनके खाता का भुगतान आने लगा। ऐसे में जब सरकार ने इस योजना के लिए गाइडलाइन जारी की तो वैसे आवेदकों की छटनी निश्चित माना जा रहा था।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट